कंप्यूटर और लैपटॉप की बैटरी बचाने और ब्राउज़िंग को ज्यादा सरल बनाने के लिए Chrome की नई विशेष सुविधाएँ, Chrome Memory Saver and Energy Saver Rollout
गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स लंबे समय से अपने पीसी के जरूरत से ज्यादा मेमोरी खपत की समस्या का सामना कर रहे हैं। जिससे कई यूजर्स दूसरे ब्राउजर पर स्विच कर रहे हैं।
जब क्रोम ब्राउजर पर एक साथ कई टैब खुले होते हैं, तो अधिक मेमोरी का उपयोग करके यह आपके पीसी की गति को धीमा कर देता है। जिसकी वजह से लैपटॉप में काम करते समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या से निपटने के लिए गूगल ने अपने क्रोम ब्राउज़र को डिवाइस बैटरी पावर और मेमोरी उपयोग के अनुकूल डिज़ाइन किया गया। जिसके बाद एक साथ कई टैब खुले रहने पर यह मेमोरी के खपत को कम करने और दूसरा डिवाइस की बैटरी कम होने पर एनर्जी सेविंग मोड का उपयोग करता है।
Chrome Memory Saver and Energy Saver feature rollout
Google क्रोम अपने यूजर के लिए मेमोरी सेवर फीचर और एनर्जी सेवर फीचर को रोलआउट किया है जिसका उद्देश्य Google Chrome Browser का इस्तेमाल करते हुए यूजर एक आसान और अधिक वेब ब्राउजिंग का अनुभव प्राप्त कर सके।
गूगल क्रोम मेमोरी सेवर क्या है? – What is Google Chrome Memory Saver in Hindi
गूगल क्रोम मेमोरी सेवर कम जगह वाले कंप्यूटर और लैपटॉप में सुचारू रूप से चलने वाला ब्राउज़र अनुभव प्रदान करता है। मेमोरी सेवर टूल 40% तक मेमोरी का उपयोग करता है। जब आप क्रोम में एक साथ कई टैब ओपन करते है।
इसे भी पढ़ें: गूगल स्लाइड क्या है?
कुछ वेबसाइट जो कई वीडियो या विज्ञापनों से भरी होती है अगर आप उन वेबसाइट का यूज़ ना भी कर रहे हो तब भी वह अधिक मात्रा में मेमोरी का उपभोग करते है। ऐसे डाटा को मेमोरी सेवर पहचान कर फ्रीज़ कर देता है ताकि एक से अधिक टैब सुचारु रूप से चल सके।
गूगल क्रोम मेमोरी सेवर को चालू या बंद कैसे करें?
Chrome मेमोरी सेवर को चालू या बंद करें
- क्रोम के ऊपरी दाएं कोने में दिए गए तीन-डॉट मेनू पर जाएं।
- Setting सर्च बार में इनपुट मेमोरी
- यहाँ Memory Saver प्रदर्शन Tab के अंतर्गत दिखाई देगा।
- यहां से, आप मेमोरी सेवर को आसानी से चालू या बंद कर सकते हैं।
- यहाँ पर आप किसी भी विशिष्ट वेबसाइटों को जोड़ या हटा कर मेमोरी सेवर से बाहर कर सकते है।
- आप जिस भी वेबसाइटों को मेमोरी सेवर बाहर करना चाहते है उस वेबसाइट URL को इनपुट करें
गूगल क्रोम एनर्जी सेवर क्या है? – What is Google Chrome Energy Saver in Hindi
गूगल क्रोम एनर्जी सेवर बैटरी लाइफ को बढ़ाता है और इसे आपके उपकरण की बैटरी खपत को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह टूल लैपटॉप जैसे पोर्टेबल उपकरणों के लिए बनाया गया है। जब आप अपने लैपटॉप में क्रोम का इस्तेमाल करके ब्राउज़ कर रहे होते है और इस दौरान आपके डिवाइस की बैटरी यदि 20% तक पहुंच जाती है तो यह एनर्जी सेवर सक्रिय हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: डुप्लीकेट पैन कार्ड अप्लाई
एनर्जी सेवर टूल सक्रीय होने पर क्रोम आटोमेटिक बैटरी खपत को रोकना शुरू कर देता है, इसके लिए यह बैकग्राउंड एनीमेशन, बैकग्राउंड एक्टिविटी, विज़ुअल इफेक्ट और एनर्जी कोन्सुमिंग वेबसाइट को सिमित कर देता है।
क्रोम एनर्जी सेवर को चालू या बंद कैसे करें?
- शीर्ष-दाएं कोने में पाए जाने वाले Chrome तीन-डॉट मेनू पर जाएं।
- सेटिंग सर्च बार में इनपुट एनर्जी सेवर ।
- Energy Saver प्रदर्शन Tab के अंतर्गत दिखाई देगा।
- यहां से, आप आसानी से Energy Saver को चालू या बंद पर Toggle कर सकते हैं।