Gmail क्या है? जीमेल अकाउंट कैसे बनाये? Gmail Account Kaise Banaye in Hindi

आज का विषय Gmail क्या है? जीमेल अकाउंट बनाना क्यों जरुरी है? How to Create Gmail Account in Hindi के बारे में बात करने वाले है। इस टेक्नोलॉजी के जमाने में लगभग हर व्यक्ति मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करता है।

अगर कोई व्यक्ति नया एंड्रॉइड मोबाइल खरीदता है तो उस मोबाइल का पूरा सेटअप करने के लिए एक email id की जरूरत होती है। मोबाइल को पूरी तरह से चालू करने के लिए email id डालना होता है। 

आज के समय में Gmail account kyu jaruri hai क्योकि ज्यादातर काम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से किया जा रहा है। हम अपने कार्यो के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट करते है तो वहां पर कुछ साइट email id की मांग करते है।

अगर आप एक स्टूडेंट है और जॉब के लिए फॉर्म भर रहे है या ऑनलाइन एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहे है तो वहां पर भी email id की जरूरत होती है। 

जब आप जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाते है तो वहां पर email id मांग की जाती है। अगर आप कही पर जॉब कर रहे होते है तो कई बार जरुरी ऑफिसियल डाटा को इधर से उधर भेजने के लिए या मैसेज करने के लिए Gmail Account का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके अलावा सोशल मीडिया अकाउंट जैसे: यूट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर पर अकाउंट बनाने के email id की जरूरत होती है।

Gmail kya hai और Gmail Account किसे बनाना चाहिए 

Gmail एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद फ्री में संदेश (Message) भेजने और प्राप्त करने की वेबसाइट है। इसे google के द्वारा 1 अप्रैल 2004 को जारी किया गया था।

गूगल ने जीमेल को लोगो के लिए बनाया है ताकि लोग अपने सन्देश को text, वीडियो, डॉक्यूमेंट फाइल और फोटो के रूप में भेज सके। Gmail से इस प्रकार के सन्देश भेजना बिलकुल मुफ्त है इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता। Gmail को Google Mail के नाम से भी जाना जाता है।

वही अगर Email kya hai के बारे में बात करे तो ज्यादातर लोग Email के लिए Gmail शब्द इस्तेमाल करते है। Gamil से ही Email भेजा जाता है।

Email को इलेक्ट्रान मेल के नाम से भी जाना जाता है। Google ने Gmail को इतना अच्छे से तैयार किया है ताकि लोगो का डाटा सुरक्षित रहे और Gmail से Email सन्देश को आसानी से भेज सके। पहले जीमेल में डाटा को स्टोर करने के लिए 1GB तक स्टोरेज देता था।

लेकिन आपको अगर ज्यादा डाटा स्टोर करने के लिए स्टोरेज की आवश्यकता है तो आप Google Drive का यूज़ करके स्टोरेज क्षमता को 15GB तक बढ़ा सकते है। 

आज की समय में हर व्यक्ति के पास अपना जीमेल अकाउंट होना चाहिए। चाहे वह पढ़ने वाला विद्यार्थियों हो, नौकरी करने वाला या फिर बिलकुल साधारण व्यक्ति जो एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करता है।

इनमे से हर किसी को किसी न किसी काम के लिए Gmail Account की आवश्यकता होती है। gmail in hindi जीमेल से संदेश के माध्यम से डाटा को इधर से उधर भेजने का बहुत अच्छा और सरल माध्यम है इसमें आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित होता है।

Gmail Account बनाने का पूरा Process 

How to Create Gmail Account Step by Step in Hindi को कोई भी बहुत आसानी से 2-5 मिनट के अंदन बना सकता है।

हमने यहाँ पर Gmail hindi और Gmail in hindi के माध्यम से Gmail Account बनाने का पूरा प्रोसेस बताया है आप निचे बताएं गए Steps को Follow करके अपना जीमेल अकाउंट आसानी से बना सकते है। 

  • सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है और create gmail account टाइप करना है पेज ओपन होने के बाद Google Account पर click करे। 
  • उसके बाद एक और पेज ओपन होगा पेज के right side दो ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे से आप Create an Account पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने Gmail Account अकाउंट बनाने के लिए पेज ओपन होगा, उस पेज पर दिए फॉर्म को पूरा भरे। यहाँ आप एक नया जीमेल अकाउंट बना रहे है इसलिए फॉर्म में अपना First Name, Last Name, user name और पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करे। 
Gmail Account
create your gmail account
  • यहाँ पर आप जो Username नाम डाल रहे है अगर किसी ने पहले से लिया हुआ है या आईडी यूनिक नहीं है तो आपको Username बनाने के लिए कई बार try करना पड़ सकता है या फिर जीमेल के द्वारा सुझाये गए आईडी को चुन सकते है। 
  • जब आप जीमेल अकाउंट पासवर्ड बनाये तो पासवर्ड कम से कम 8 डिजिट का रखे, पासवर्ड में करैक्टर, नंबर और स्पेशल करेक्टर का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड काफी स्ट्रांग और सिक्योर जायेगा। 
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और जेंडर (Male,Female) में से आप जो है उसे सेलेक्ट करें उसके बाद Next पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद मोबाइल नंबर को verify करने के लिए आपके मोबाइल पर 6 डिजिट का कोड भेजा जाएगा, कोड को डालकर अपना मोबाइल नंबर verify कर लेना है। अब आपका जीमेल अकाउंट पूरी तरह से यूज़ करने के लिए रेडी है। 

Also Read: महिला साइंटिस्ट अन्ना मणि कौन है ?

Gmail Mail Dashboard

Gmail Mail डैशबोर्ड – आप अपने gmail के मेल डैशबोर्ड में बैकग्राउंड प्रोफाइल फोटो को हटा सकते है या दूसरी  प्रोफाइल फोटो लगा सकते है। 

Gmail Theme कैसे लगाए – नया थीम लगाने या थीम बदलने के लिए आपको दाहिनी तरफ दिए सेटिंग बटन पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपको थीम का ऑप्शन दिखाई देगा जिसका इस्तमाल करके आप आसानी से थीम को बदल सकते है या फिर अपने पसंद के किसी भी थीम को लगा सकते है। 

Gmail Profile Picture कैसे लगाए – अपने जीमेल प्रोफाइल image को लगाने के लिए आपको Right Side दिए प्रोफाइल पर क्लिक करे उसके बाद अपना प्रोफाइल इमेज अपलोड करे, फोटो अपलोड करने के बाद प्रोफाइल फोटो दिखने लगेगा।  

Leave a Comment