खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें, How to Get a Duplicate Pan Card Online 2022, डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे बनाएं, पैन कार्ड भारत के प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र होता है।
कार्डधारक कई जरूरी कार्यों के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है। बैंक अकाउंट खुलने के लिए, लोन लेने के लिए, इनकम टैक्स रिटर्न आदि जैसे कार्यों के लिए पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है।
यदि आपसे आपका पैन कार्ड खो जाता है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप डुप्लीकेट पैन कार्ड का प्रयोग कर सकते है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड क्या है? और डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए How to Get Duplicate Pan Card Copy Online in India ऑनलाइन आवेदन कैसे करे आप पूरी जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते है।
डुप्लीकेट PAN Card क्या है? – How to Get a Duplicate Pan Card Online 2022
Permanent Account Number (PAN) कार्ड इनकम टैक्स रिटर्न भरने, बैंक अकाउंट खुलने के लिए, लोन लेने के लिए आदि में उपयोग होने वाला जरुरी दस्तावेज है।
अन्य जरुरी डॉक्यूमेंट की तरह पैन कार्ड भी बहुत जरुरी दस्तावेज है। डुप्लीकेट पैन कार्ड आपके ऑरिजिनल पैन कार्ड की फोटोकॉपी होता है जिसे आईटी विभाग के द्वारा प्रदान किया जाता है।
जिस भी व्यक्ति का पैन कार्ड खो जाता है वह आईटी विभाग से अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करके सभी जरुरी कार्यो के लिए इस्तेमाल कर सकते है। डुप्लीकेट पैन कार्ड की कॉपी प्राप्त करने की आसान प्रकिया है।
Duplicate PAN Card ऑरिजिनल पैन कार्ड की तरह मान्य है। किसी भी जरुरी काम के लिए आप आसानी से डुप्लीकेट पैन कार्ड का प्रयोग कर सकते है।
डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कब करें?
How to Get Duplicate Pan Card in Online – यदि आपका Original पैन कार्ड गुम हो जाता है, या चोरी हो जाता है, या फिर किसी वजह से Damaged हो गया है तो ऐसी परिस्थिति में आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
लेकिन जब आपका Original पैन कार्ड खो जाये या चोरी हो जाता है तो डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने नजदीकि पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराना जरुरी है।
Also Read: English बोलना कैसे सीखें?
डुप्लीकेट पैन कार्ड को आईटी विभाग से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करने की आवेदन प्रक्रिया नए पैन कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया से काफी आसान है। आवेदन प्रक्रिया के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी विकल्प को चुन सकते है।
डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यहाँ पर हमने चरण-दर -चरण विस्तार से बताया है – How to Apply Online for Making Duplicate Pan Card?
- TIN-NSDL के आधिकारिक पोर्टल https://www.tin-nsdl.com/ पर जायें।
- बाईं तरफ दिए Quick Links सेक्शन पर जायें।
- Quick Links के निचे दिए Online PAN Services पर click करें।
- यहाँ पर Apply for PAN online ऑप्शन का चयन करें।
- नीचे Scroll करें, और Reprint of PAN Card पर क्लिक करें।
- Reprint of PAN card के विवरण सेक्शन (A) में दिए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको PAN card Reprint के लिए ऑनलाइन आवेदन पेज पर Redirect कर देगा।
- फॉर्म में मांगे गए सभी जरुरी जानकारी अपना पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि को दर्ज करें, उसके बाद सूचना घोषणा बक्से पर टिक करें।
- कैप्चा कोड को डाले और आवेदन पत्र को Submit के बटन पर क्लिक करके जमा करे।
- सभी जानकारी की पुष्टि करें OTP प्राप्त करने के लिए एक मोड चुनें और प्राप्त OTP दर्ज करें।
- इसके बाद आपको भुकतान के लिए एक तरीका चुनना होगा। आप भुकतान डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या DD के जरिये कर सकते है।
- यदि पैन कार्ड भारत में वितरित किया जाता है तो उसके लिए 50 रूपए देने होंगे। अगर पैन कार्ड भारत के बाहर भेजा जाता है तो उसके लिए 959 रूपए देने होंगे।
Duplicate PAN Card का Status कैसे Check करें
- डुप्लीकेट पैन कार्ड का Status को जाँचने (ट्रैक) के लिए आपको TIN-NSDL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- Application Types में ‘PAN-New/Change Request’ के ऑप्शन को चुने।
- Acknowledgment Number और कैप्चा कोड को डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।
- Submit करने के बाद आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड की स्थिति दिखाई देगी।