OkCredit App Kya Hai | OkCredit App किसके लिए फायदेमंद है?

क्या आप एक  दुकानदार है और आप OkCredit App Kya Hai in Hindi के बारे में जानना चाहते है। यहाँ आप को ओकेक्रेडिट ऐप्प के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

अगर आप एक दुकानदार हैं तो आप अपने कस्टमर को समान उधार देते होंगे और उसका हिसाब-किताब रखने के लिए डिटेल को एक कॉपी में लिखते होंगे।

उधार दिए सामान का हिसाब किताब लिखकर रखना बहुत जरूरी भी है क्योंकि किस ग्राहक को कितने का सामान उधार दिया है यह याद रखना काफी मुश्किल है। कई बार उधार लेन-देन रखने वाली कॉपी जब गुम हो जाती है तो  दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

किस ग्राहक को कितने का सामान उधार दिया है कुछ पता नहीं होता उधार लेन-देन रखने वाली कॉपी गुम होने के कारण दुकानदार का सारा पैसा डूब जाता है।

अगर आप एक छोटे या बड़े दुकानदार है और आप इस समस्या से बचना चाहते है तो आपको OkCredit App Hindi का इस्तेमाल करना चाहिए। OkCredit App मोबाइल डिजिटल ऐप्प है। इसका इस्तेमाल करके आप हर रोज के लेनदेन का हिसाब-किताब आसानी से रख सकते है। 

OkCredit App क्या है? – What is OkCredit in Hindi

आज के इस डिजिटल युग में OkCredit App Kya Hai Hindi उन दुकानदारों के लिए एक ऐसा जरुरी साधन है जिसकी सहायता से दुकानदार रोजाना उधार के लेनदेन का हिसाब-किताब अपने मोबाइल OkCredit ऐप्प में लिखकर रख सकते है।

इस ऐप्प का इस्तेमाल छोटे, बड़े दुकानदार, रेहड़ी वाले, ब्याज पर पैसे देने वाले पैसे का हिसाब-किताब लिखने के लिए कर सकते है। 

अगर आप OkCredit App का इस्तेमाल करते है तो अब आपको लेनदेन का हिसाब-किताब कॉपी में लिखकर रखने की कोई आवश्कता नहीं है।

OkCredit mobile App को खासकर दुकानदारो के लिए तैयार किया गया है वैसे इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है, जिसको प्रतिदिन लेनदेन का हिसाब-किताब करना होता है। इस ऐप्प को इस्तेमाल करना काफी आसान है। 

OkCredit App कहाँ से और कैसे Download करें 

OkCredit App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह दुकानदारों के लिए काफी पॉपुलर ऐप है अब तक लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा OkCredit App in Hindi को डाउनलोड किया जा चुका है।

अगर आप एक दुकानदार है या फिर रेहड़ी-पटरी लगाते हैं तो आप इस ओके क्रेडिट ऐप का इस्तेमाल करके समस्या से निजात पा सकते हैं और यह आपके लिए काफी फायदेमंद भी होने वाले हैं:-

Read more: Rechargeable Inverter LED Bulb for Home

Download – ओके क्रेडिट ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें, सर्च में ओके क्रेडिट टाइप करें, उसके बाद ओके क्रेडिट ऐप दिखाई देगा ऐप्प को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।  

OkCredit App Account कैसे बनाये 

OkCredit App को डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाना काफी आसान है अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ओके क्रेडिट App को ओपन कर लें। 

उसके बाद किसी एक भाषा को चुने, आप जिस मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को डालकर Next के बटन पर क्लिक करें।

आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर OkCredit के तरफ से एक OTP आएगा, OTP को Enter करें। 

ओटीपी दर्ज करने के बाद अपना मोबाइल नंबर Verify कर ले, मोबाइल नंबर Verify करने के बाद अब आपका ओके क्रेडिट अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

OkCredit App में ग्राहक को कैसे Add करें 

अगर आपने ओके क्रेडिट का अकाउंट बना लिया है तो अब आप ओके क्रेडिट ऐप को ओपन करें। आपको ओके क्रेडिट ऐप में Add Customer का ऑप्शन दिखाई देगा।

Add Customer के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद अपने कस्टमर का नाम और मोबाइल नंबर डालकर Confirm के बटन पर क्लिक करें। 

Read more: डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे बनाएं

कंफर्म करने के बाद आपका कस्टमर ओके क्रेडिट App के अकाउंट में ऐड हो जाएगा इस तरह से आप जितने चाहे उतने कस्टमर को ऐड कर सकते हैं। 

लेनदेन के लिए – जिस कस्टमर का लेनदेन चढ़ाना है उस Add किए गए कस्टमर पर क्लिक करें, उधार पैसा देने के लिए Give के ऑप्शन पर क्लिक करें और ग्राहक से पैसे लेने के लिए Received के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Leave a Comment