World Photography Day Date 2022: दुनिया भर में हर वर्ष 19 August को Photography Day के रूप में मनाते है। Photography एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से हम अपने यादों को फोटो के रूप में संजोकर रख सकते हैं और हम अपने विचारों और भावनाओं को एक फोटो के द्वारा दूसरो के साथ प्रकट कर सकते है।
Photography हर इंसान के जीवन के उस लम्हों के साथ जुड़ा हुआ है जो एक लंबा समय बीत जाने के बाद उन तस्वीरो को देख कर आनंदित हो उठते हैं और पुरानी यादें ताजा हो जाती है।
पूरे विश्व में 19 अगस्त “World Photography Day” उन फोटोग्राफर के लिए काफी अहम और खास होता है जो अपने जीवन में फोटोग्राफी को बहुत महत्व देते हैं और फोटोग्राफी के साथ काफी लगाव होता है और फोटोग्राफी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए होते है।
फोटोग्राफी डे उन फोटोग्राफर को प्रोत्साहित करता है जो अपने कैमरे के माध्यम से कुछ खास पलों को तस्वीरों के रूप में कैद करके उन तस्वीरों के पीछे छिपे उद्देश्य को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सके।
Happy World Photography Day पूरी दुनिया में फोटोग्राफर को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष 19 अगस्त के दिन वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है।
World Photography Day का इतिहास क्या है?
What is World Photography Day: 9 जनवरी 1839 को पहली बार वर्ल्ड फोटोग्राफी डे फ्रांस में मनाया गया और इसकी शुरुवात भी फ्रांस में ही हुई। उस समय दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया को डॉगोरोटाइप प्रक्रिया कहां जाता है।
लुइस डॉगेर भौतिक विज्ञान के जानकार, कलाकार और एक मसहूर थिएटर डिजाइनर भी थे और साथ में जोसेफ नाइसफोर के बिज़नेस पार्टनर भी थे। लुइस डॉगेर और जोसेफ नाइसफोर फ्रांस के निवासी थे इन दोनों ने मिलकर डॉगोरोटाइप प्रक्रिया का आविष्कार किया।
Photography World Day को 19 अगस्त, 1839 को फ्रांसीसी सरकार ने लुइस डॉगेर और जोसेफ नाइसफोर के द्वारा किये गए फोटोग्राफी की डागुएरियोटाइप प्रक्रिया के आविष्कार की घोषणा की और फोटोग्राफी की डागुएरियोटाइप प्रक्रिया को लाइसेंस प्रदान किया।
लेकिन 1991 के शुरुआत में सभी देशो ने एक साथ बैठ कर फोटोग्राफी पर एकमत निर्णय लिया और सहमति जताई। इसके बाद से हर वर्ष 19 अगस्त के दिन ‘World Photography Day’ को पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा।
दुनिया में पहली बार फोटोग्राफी कब की गई
दुनिया की पहली फोटोग्राफी वसंत के मौसम में की गयी थी। इस तस्वीर को, ‘व्यू फ्रॉम द विंडो एट ली ग्रास’ नाम दिया गया। यह तस्वीर फ्रांस के निवासी जोसेफ नाइसफोर और उनके मित्र लुइस डॉगेर ने 1826 में ‘डॉगेरोटाइप’ प्रक्रिया का प्रयोग करके खींची थी।
इस तस्वीर को खींचने में 8 घंटे का समय लगा। लेकिन फोटोग्राफी की इस प्रक्रिया की घोषणा सावर्जनिक तौर पर 9 जनवरी, 1839 में फ्रेंच एकेडमी ऑफ साइंसेज ने की।
दुनिया में पहली बार सेल्फी कब ली गई
अमेरिका के रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने 183 वर्ष पहले सन 1839 में दुनिया की पहली सेल्फी ली। रॉबर्ट कॉर्नेलियस के द्वारा ली उस सेल्फी को यूनाइटेड स्टेट लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस प्रिंट में आज भी मौजूद है। हालांकि 183 वर्ष पहले किसी को ये नहीं पता था सेल्फी क्या है।
लेकिन अगर वही आज के टेक्नोलॉजी के हिसाब से देखे तो सारी चीजे काफी बदल गई है। आज के टाइम में सबके पास कैमरे वाला मोबाइल फोन है जिससे लोग अपनी सेल्फी लेते है। आज के टाइम में ये आप बात हो गया है।
फोटोग्राफी दिवस का क्या महत्व है?
फोटोग्राफी डे उन सभी लोगों के लिए खास है जो लोग फोटोग्राफी में रूचि रखते है और अपना कैरियर बनाना चाहते है। लोग अपने रूचि के अनुसार फोटोग्राफी में अपने स्किल को बढ़ा सकते है। आज के टाइम में फोटोग्राफी की डिमांड हमेशा बनी रहती है।
युवाओ के लिए फोटोग्राफी में अपना कैरियर का अच्छा अवसर है। ‘फोटोग्राफी डे’ युवाओ को फोटोग्राफी के क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ अपने कौशल को दिखाने का मौका देता है।
Also read:- IGNOU Admission for July Session 2022
फोटोग्राफी के लिए महत्वपूर्ण टूल्स
अगर आप एक फोटोग्राफर हैं और फोटोग्राफी के शौकीन हैं, आप किसी मशहूर जगह या इंटरनेशनल टूर पर कहीं घूमने जा रहे हैं, तो आप फोटोग्राफी के लिए कुछ जरूरी टूल्स अपने साथ जरूर ले जाएं जो आपके फोटोग्राफी की शूटिंग के दौरान काम आएंगे।
लेंस का चुनाव: एक फोटो की गुणवत्ता कैमरे की लेंस पर निर्भर करती है। ऐसे में आप फोटोग्राफी के लिए दो ऐसे लेंस का चुनाव कर सकते है जिससे अच्छी क्वालिटी के ज्यादा फोटो खींची जा सके। अच्छी फोटो क्वालिटी के लिए एक वॉक अराउंड और दूसरा फास्ट प्राइम लेंस का चयन करना आपके लिए सही होगा।
ऑन-कैमरा एसडी कार्ड: फोटोग्राफी के लिए ऑन-कैमरा स्टोरेज या एसडी कार्ड बड़ा रोल प्ले करता है और यह फोटो स्टोरेज की समस्या को दूर करता है। हर फोटोग्राफर को अपने साथ हाई-कैपेसिटी एसडी कार्ड लेके जाना चाहिए जो काफी इंपोर्टेंट हो जाता है।
Tripod: आपको अपने साथ कार्बन फाइबर से बना ट्राइपॉड अपने साथ लेकर जाये। कार्बन फाइबर से बना ट्राइपॉड काफी हल्का और मजबूत है।
अतिरिक्त बैटरी: अगर आप किसी टूर पर जा रहे हैं तो बैकअप बैटरी के लिए लिथियम-आयन बैटरी सेल को अपने साथ ले जा सकते हैं। 100Wh से कम पावर वाली बैटरी जिसे आप यात्रा के दौरान अपने साथ ले जा सकते हैं।
दुनिया की पहली फोटोग्राफी ऑनलाइन गैलरी की शुरुवात
प्रोफेशनल फोटोग्राफरों और फोटोग्राफी में इंट्रेस्ट रखने वाले लोगो के लिए फोटोग्राफी की दुनिया में 19 अगस्त 2010 का दिन काफी खास और यादगार बन गया था।
जब पहली बार 19 अगस्त 2010 को वैश्विक ऑनलाइन गैलरी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दुनिया भर के 250 से भी अधिक फोटोग्राफरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अपने विचारों को अपनी तस्वीरों के माध्यम से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। दुनिया की पहली फोटोग्राफी ऑनलाइन गैलरी दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गई।