WhatsApp से अपना FASTag रिचार्ज करें | WhatsApp to Allow Select Users to Recharge FASTag

व्हाट्सएप रिचार्ज फास्टैग WhatsApp to Allow Select Users to Recharge FASTag – अब फास्टैग रिचार्ज करना हुआ और भी आसान आप एक मैसेज भेजकर WhatsApp का इस्तेमाल करके आप अपना FASTag Recharge कर सकते है। 

WhatsApp FASTag Recharge करने की सुविधा IDFC FIRST BANK के द्वारा स्थापित किया गया है। व्हाट्सएप से फास्टैग रिचार्ज का उपयोग IDFC FIRST बैंक के ग्राहक ही कर पाएंगे। किसी भी यूजर को FASTag Recharge करने के लिए अपना व्हाट्सएप ऐप बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के यूजर नई “Payment On WhatsApp” सेवा के जरिये अपने फास्टैग को दोबारा से लोड करने में सक्षम होंगे। IDFC FIRST के यूजर व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते है। 

व्हाट्सएप फास्टैग रिचार्ज | What is WhatsApp Recharge FASTag

WhatsApp Recharge FASTag – अगर आपके पास चार पहिया वाहन है और आप पहले से FASTag का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा फास्टैग रिचार्ज/भुकतान कैसे करते है।

पहले से इस्तेमाल करने वाले वाहन मालिको के लिए फास्टैग आम बात है। लेकिन यूजर के फास्टैग भुकतान को आसान बनाने के लिए बैंको के द्वारा नए-नए और आसान तरीके विकसित किये जा रहे है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने Instant Messaging Apps पर फास्टैग रिचार्ज को सरल बनाने के लिए WhatsApp के साथ साझेदारी की है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के यूजर के लिए WhatsApp Chatbot के माध्यम से सेवा उपलब्ध है। WhatsApp उपयोगकर्ता अपने फास्टैग उपकरणों को तुरंत Recharge कर सकते हैं।

IDFC First Bank के “Payment on WhatsApp” के साथ Integration का उद्घाटन 15 सितम्बर 2022 को किया गया। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा प्रोग्राम को स्थापित किया गया है और इसका उपयोग IDFC First के Customer ही कर पाएंगे। 

Also Read: Hindi Diwas क्यों मनाते है?

WhatsApp Apps को बिना बंद किये उपयोगकर्ता अपने FASTag को आसानी से रिचार्ज कर सकते है। किसी अन्य मोबाइल ऐप या फिर किसी बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट में Login किये बिना ही “Payment on WhatsApp” का उपयोग करके आप अपने फास्टैग को दोबारा से Recharge करने में सक्षम होंगे।

IDFC फर्स्ट के ग्राहक “IDFC First WhatsApp Chatbot’ से आप अपने FASTag को रिचार्ज कर सकते हैं। FASTag की पूरी रिचार्जिंग प्रक्रिया को चैट विंडो के भीतर आसानी से कर सकते हैं।

WhatsApp Chatbot का उपयोग करके FASTag रीचार्ज कैसे करें?

WhatsApp Chatbot से अपने FASTag को रीचार्ज करने के लिए निचे कुछ सरल चरण दिए गए है जिसका उपयोग करके आप अपना फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे :-

Recharge FASTag

1 . जो भी व्यक्ति आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ग्राहक है उसे IDFC के आधिकारिक व्हाट्सएप चैटबॉट को +91-9555555555 पर “Hi” शब्द कहकर सेवा का उपयोग आसानी से शुरू कर सकते हैं ।

2 . उपयोगकर्ता को फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले IDFC के आधिकारिक व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा। 

3 . उपयोगकर्ता को रिचार्ज के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट का उपयोग करना होगा। 

4 . व्हाट्सएप चैट में रिचार्ज के विकल्प को Select करते समय कस्टमर को राशि (Amount) को डालना होगा। 

5 . उसके बाद एक OTP (One Time Password) का उपयोग करके transactions की प्रक्रिया को मान्य करना होगा। 

6 . उसके बाद उपयोगकर्ता को ट्रांजेक्शन की पुष्टि करने वाला एक मैसेज प्राप्त होगा। 

व्हाट्सएप Pay | WhatsApp Pay 2022 

अभी हाल ही में WhatsApp के द्वारा भुकतान प्रक्रिया को लागू किया गया है। उपयोगकर्ता यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए आसानी से अपने व्हाट्सएप के संपर्क में रहने वाले दोस्तों, परिचितों को पैसा भेज और प्राप्त कर सकते है।  व्हाट्सएप पर प्रत्येक भुकतान प्रक्रिया के लिए यूजर को यूपीआई-पिन दर्ज करना होता है। 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कोई भी ग्राहक अपने व्हाट्सएप बैंकिंग चैनल (WhatsApp Banking Channel) का प्रयोग करके लगभग 25 से अधिक सेवाओ जैसे: क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, लोन ,फास्टैग आदि का उपयोग कर सकता है। बैंक द्वारा अभी हाल में फास्टैग रिचार्ज और खरीद जैसी सेवाओं को इस आवश्यक सूचि में जोड़ा गया है। 

इस सुविधा के अंतर्गत लगभग 420 टोल प्लाजा और 20 पार्किंग प्लेस पर IDFC First Bank की सहायता से फास्टैग के जरिये भुकतान की प्रक्रिया को स्वीकार किया जाता है। बैंक के द्वारा अब तक लगभग 90 लाख फास्टैग को जारी किया जा चुका है।

उपयोगकर्ता IDFC FASTag का इस्तेमाल करके HPCL पेट्रोल पंपों पर भुगतान की प्रक्रिया भी आसानी से कर सकते हैं। आईडीएफसी फास्टैग को लगभग 19,000 HPCL स्टेशनों पर स्वीकार किया जाता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी B. Madhivanan ने बताया कि फास्टैग रिचार्ज के लिए व्हाट्सएप के साथ साझेदारी हमारे लिए काफी खुशी की बात है।

व्हाट्सएप पर IDFC First बैंक से फास्टैग रिचार्ज देश में सभी के लिए Digital लेनदेन को आसान बनाने और Digital Mission मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहा है।

Leave a Comment